girl shoted by friend
0 1 min 7 mths

Indore Crime News: इंदौर शहर के महालक्ष्मी नगर में एक युवती को आंख में गोली लगने की घटना सामने आई है। युवती का नाम भावना है। वह अपने दोस्तों के साथ थी, जहां उसे गोली लग गई। दोस्त उसे गंभीर हालत में अस्पताल में एडमिट कराकर फरार हो गए।

girl shoted by friend

नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर(Indore Gun Fire)। इंदौर शहर के महालक्ष्मी नगर में एक युवती को आंख में गोली लगने की घटना सामने आई है। शुक्रवार तड़के दोस्त उसे गंभीर हालत में अस्पताल में एडमिट कराकर फरार हो गए। युवती का नाम भावना सिंह पुत्री संतोष‍ सिंह बताया गया है, उसकी उम्र 28 वर्ष है और वह मूलत: ग्वालियर में मुरार की रहने वाली है। दोपहर के समय युवती की मौत हो गई।

अस्पताल से सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। युवती का इलाज चल रहा है। लसूडिया पुलिस ने उस कार को ट्रेस कर लिया है, जिससे भावना के दोस्त भागे हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। आशंका जताई जा रही है कि पार्टी के दौरान गोली चली है, जो युवती की आंख में लग गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *